नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सराय रोहिल्ला इलाके में मोबाइल लूट का विरोध करने पर 12वीं के छात्र आर्यन की चाकू घोंपकर हत्या करने वाले दो नाबालिगों समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने 30 सितंबर की रात प्रताप बाग निवासी आर्यन पर हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चाकू, घटना के समय पहने कपड़े और चोरी की स्कूटी बरामद की है। डीसीपी राजा बांठिया के अनुसार, बंदर वाला बाग के पास युवक गंभीर रूप से घायल मिला था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला हत्या में दर्ज कर एसएचओ विकास राणा की टीम ने तकनीकी जांच शुरू की। प्रताप बाग निवासी आर्यन 12वीं कक्षा का छात्र था और हत्या वाली रात गुलाबी बाग में एक शादी में जा रहा था। जांच के दौरान हेडकांस्टेबल संदीप...