प्रयागराज, जुलाई 30 -- प्रयागराज, संवाददाता। कीडगंज में बुधवार सुबह नौवीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसकी मौत के बाद घरवाले और ननिहाल पक्ष के लोग भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की मां ने देवर, देवरानी और ननद के खिलाफ हत्या के आरोप में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खलासी लाइन कीडगंज के स्वर्गीय रवि यादव का बेटा 15 वर्षीय राज यादव उर्फ गुन्नू मुट्ठीगंज स्थित महर्षि दयानंद स्कूल में नौवीं का छात्र था। वह अपनी दादी गायत्री देवी के साथ पैतृक आवास कीडगंज में रहता था। जबकि उसकी मां निशा यादव अपनी बेटी 13 वर्षीय राधा के साथ मुंशी राम की बगिया स्थित मायके में रहती है। गुन्नू की सोमवार सुबह मौत की सूचना मिलते ही मां निशा यादव अपने पिता व भाइयों के साथ रोते-बिलख...