मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- छात्र उज्जवल राणा को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा में भीड़ उमड़ी। वक्ताओं ने छात्र की मुहिम जारी रखने का आवाहन किया। गठवाला खाप चौधरी राजेन्द्र मलिक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने 2-2 लाख रुपए से परिवार की आर्थिक मदद की। बुढ़ाना के डीएवी पीजी कालिज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल राणा ने 8 नवम्बर को कालिज परिसर में अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा ली थी। 9 नवम्बर को उपचार के दौरान छात्र की दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। छात्र की बहन सलौनी की ओर से छात्र को फीस को लेकर कालिज प्रबंधक अरविंद गर्ग, प्राचार्य प्रदीप कुमार, पीटीआई संजीव सिंह व तीन पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा अभी तक दो नामजद आरोपियों प्राचार्य प्रदीप कुमार व पीटीआई संजीव सि...