गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- नंदग्राम पुलिस पर जांच में लापरवाही करने का आरोप लगाया गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नंदग्राम क्षेत्र में 26 नवंबर को संदिग्ध हालात में हुई एमसीए के छात्र की मौत के मामले में परिजनों ने शनिवार को नंदग्राम थाने का घेराव किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि छात्र की हत्या की गई। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस अधिकारियों ने उनको कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। मूलरूप से गुलावठी बुलंदशहर निवासी राकेश राणा नंदग्राम ई ब्लॉक में बने जीडीए के ट्रिपल स्टोरी फ्लैट्स में किराये पर रहते हैं। 26 नवंबर को उनके 24 वर्षीय इकलौते बेटे वतन राणा फंदे से लटके मिले थे। वह एमसीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे। इस मामले को पुलिस आत्महत्या बता रही है। इसे लेकर परिजनों का शनिवार को...