बोकारो, नवम्बर 21 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराडीह गांव निवासी मनोज कुमार महतो के पुत्र सह चांडिल पालीटेक्निक का छात्र सूरज कुमार पटेल (18 वर्ष) का बीते 22 अगस्त को बेहराडीह गांव स्थित टांड़बारी ईंट भट्टा के समीप झाड़ियों में शव बरामदगी मामले में गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। परिजनों ने विनोद बिहारी महतो चौक से नारेबाजी करते हुए नावाडीह थाना पहुंचे और धरने पर बैठ गए। मृतक के परिजनों के साथ गांव के महिला-पुरुष भी शामिल थे। इनके हाथों में तख्तियां भी थी। जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो ने इसकी अगुवाई की। वहीं हत्या का आरोप लगाते हुए अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की गई। बाद में वार्ता में पुलिस के द्वारा समझाने व आश्वासन के बाद लोग मान गए। मालूम हो कि चांडिल पॉलीटेक्निक का छात्र सूरज मनसा पू...