दरभंगा, जुलाई 21 -- केवटी। नवोदय विद्यालय की आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम की संदिग्ध मौत की सीबीआई से जांच कराने, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा ग्रामीणों के खिलाफ किये मुकदमे को वापस लेने आदि मांगों को लेकर रविवार की शाम केवटी पंचायत के लोगों ने कैंडिल मार्च निकाला। इसका नेतृत्व जितेंद्र कुमार बीटू कर रहे थे। पुरानी टोला, रनवे तथा केवटी के ग्रामीणों ने हाथ में मोमबत्ती जलाकर और तख्त लेकर पुरानी टोला चौक से रनवे चौक होते हुए रनवे स्थित रामेश्वर शिव मंदिर तक कैंडिल मार्च निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...