गोरखपुर, जुलाई 19 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। पांचवीं के छात्र अंकित की करंट से हुई मौत का गम शुक्रवार को भी गांव में दिखा। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा कोहराम मच गया। परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल था अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं। पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने बच्चे के शव को मझना नाले के किनारे दफना दिया। वहीं प्राथमिक विद्यालय रामपुरा के छात्रों को दो किमी दूर बगल के गांव के स्कूल से संबद्ध कर दिया गया है। कठघरे में खड़े बिजली निगम के अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया और उन्होंने स्टेक में करंट न आने का दावा किया है। झंगहा क्षेत्र के रामपुरा निवासी पांचवीं कक्षा के छात्र अंकित की गुरुवार को स्कूल परिसर में करंट लगने से मौत हो गई। घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल घेरकर शिक्षकों को दो घंटे तक बंधक ...