सहारनपुर, अगस्त 20 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सहारनपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जे.वी. जैन डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति के खिलाफ चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर धरना खत्म कराया गया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रबंध समिति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। मंगलवार रात को भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता मोहित शर्मा की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी। छात्र की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर प्रशासन सक्रिय हुआ और अधिकारियों ने धरना स्थल का रुख किया। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम मौके पर पहुंचे और एबीवीपी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनका ज्ञापन प्राप्त कि...