लातेहार, जून 25 -- लातेहार,प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय, होटवाग में एक छात्र के साथ की गई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है। इस संबंध में परिजन और ग्रामीणों ने उपायुक्त व आईटीडीए निदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में आरोपी प्रधानाध्यापक और रसोईया को हटाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि रसोर्इयां कूना देवी के द्वारा बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। इससे पहले भी वह छात्रों के साथ मारपीट कर चुकी है। वह विद्यालय में मुर्गी व बकरी आदि का पालन करती है और इसकी सेवा वह बच्चों से कराती है। प्रधानाध्यापक सुकन सिंह के द्वारा भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि जो बच्चा उनके खिलाफ बोलता है, प्रधानाध्याक व रसोर्इयां दोनों मिल कर उस बच्चे के साथ बुरा बर्ताव करते हैं। ज्ञ...