छपरा, अप्रैल 30 -- मांझी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर का मामला जख्मी शिक्षक का एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही फोटो 14- मांझी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्र की पीठ पर पिटाई के निशान को दिखाते ग्रामीण 15- मांझी के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जख्मी शिक्षक से घटना की जानकारी लेती पुलिस नोट- कृपया पटना को दिखा लें दाउदपुर (मांझी)। शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई की शिकायत सुन आक्रोशित आसपास के ग्रामीणों एवं अभिभावक ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। मामला मांझी अंचल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर का है, जहां बुधवार को छात्रों के साथ मारपीट की जानकारी मिलने पर ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर वहां पदस्थपित कंप्यूटर शिक्षक को पीट-पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिय...