संतकबीरनगर, अगस्त 1 -- संतकबीरनगर, हिटी। तीन दिन पूर्व एक छात्र की पिटाई के मामले में कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट एवं एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज किया। आरोप है कि कक्षा में आगे-पीछे बैठने के विवाद को लेकर मनबढ़ छात्रों ने पीड़ित छात्र की पिटाई कर दी। पीड़ित रामजनम पुत्र घड़ी प्रसाद निवासी मरवटिया का आरोप है कि उसका बेटा उदयनाथ कक्षा 12 वीं में हरिराम राय इंटर कॉलेज उतरावल में पढ़ता है। 28 जुलाई को भी बेटा पढ़ने गया था। कक्षा में आगे-पीछे बैठने को लेकर उसके बेटे और दो अन्य छात्रों के बीच वाद-विवाद हो गया। छुट्टी होने पर जब बेटा गेट से बाहर निकला तो उसके बेटे को देखकर विवाद करने वाले दोनों छात्र जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने लगे। उसी दौरान आरोपी छात्रों की मदद में दो अन्य लोग पहुंच गए। चारों आरोपी मिलकर उसके बेटे को मारा-प...