मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पारू थाने के हरपुर कपड़ फोड़ा स्थित एक सरकारी स्कूल में बीते तीन मई को होमवर्क नहीं बनाने पर छात्र जयवीर कुमार (13) की बेरहमी से पिटाई मामले में छात्र की मां ने ग्रामीण एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने बताया कि पुत्र ने होमवर्क पूरा नहीं किया था। इस पर शिक्षक भड़क गए। उसके बाद उसकी पिटाई कर दी। कान पर जोड़दार थप्पड़ मारा। स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पहुंचा तो पुत्र ने आपबीती सुनाई। छात्र की मां ने बताया कि तीन दिनों तक वह अस्पताल में भर्ती था। डॉक्टर का कहना है कि कान का पर्दा फट गया है। इधर, ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि परिजन ने पारू थाने में आवेदन दिया है। शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाया है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...