सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- सोनभद्र। रार्ट्सगंज नगर में संचालित जयपुरिया स्कूल में 12वीं के छात्र की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विद्यालय पर पहुंचकर पुतला दहन करते हुए कार्रवाई की मांग किया था। पुलिस को दिए तहरीर में विभा जायसवाल ने बताया कि उनका पुत्र यश जायसवाल जयपुरिया स्कूल में 12वीं का छात्र है। 14 नवंबर को किसी बात को लेकर प्रिंसिपल ने मेरे पुत्र की डंडे से बर्बर तरीके से पिटाई कर दी। पुलिस ने छात्र का मेडिकल कराया, लेकिन उसके बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने बताया कि इस मामले में गुरुवार को छात्र के मां की तहरीर पर पुलिस ने विद्यालय के प्रिंसिपल सचिन चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर...