मिर्जापुर, अगस्त 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। मामला एक अगस्त की रात का है। पीड़ित युवक ने डीएम और एसएसपी को पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसएसपी सोमेन बर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच सीओ सिटी को सौंप दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ओलियर घाट वासलीगंज निवासी भाष्कर दुबे पुत्र सतीश कुमार दुबे छात्र हैं। वह सेठ द्वारिका प्रसाद बजार एजुकेशनल स्कूल में पढ़ाई करता है। पत्रक के माध्यम से बताया कि एक अगस्त की रात लगभग 11 बजे घर से बगल की दुकान पर ब्रेड लेने गया था। ब्रेड लेकर वापस घर लौट रहा था तभी घर के पास सड़क पर कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। घर के बाहर ही बाइक खड़ी थी। सड़क पर मारपीट देख अपनी बाइक को सुरक्षित करने के लि...