अलीगढ़, मई 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल के जट्टारी में दो साल पहले स्कूल के पास छात्र की गोली मारकर हत्या के बहुचर्चित मामले में बुधवार को फैसला आ गया। जिला जज संजीव कुमार की अदालत ने दो शूटरों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि सुपारी देने वाले आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। डीजीसी जितेंद्र सिंह ने बताया कि टप्पल क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी विजय बहादुर ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 19 मई 2023 को सुबह आठ बजे वह अपने भतीजे रोहन के साथ बाइक से किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में रोहन का भाई 17 वर्षीय प्रिंस मिल गया, जो आरपीएस ग्लोबल स्कूल में 12वीं का छात्र था। स्कूल तक जाने के लिए वह भी साथ बैठ गया। स्कूल के पास भट्टे के सामने प्रिंस को उतार दिया। जैसे ही विजय बाइक लेकर बढ़े, तभी ...