समस्तीपुर, अक्टूबर 7 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर में किराये के मकान में हुए छात्र राहुल कुमार की हत्या मामले में नगर पुलिस ने उसके पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एफआईआर में मकान में किरायेदार के रूप में रहने वाले दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। परिजनों का आरोप है कि दोनों ने मिलकर राहुल की पहले पिटाई की, फिर गला दबाने के बाद आंख में गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने अनुसंधान जारी रहने की बात कहते हुए फिलहाल कुछ भी खुलकर बताने से परहेज किया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हि...