नोएडा, अगस्त 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र शिवम की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने शारदा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले बीडीएस की छात्रा की खुदकुशी के मामले में विश्वविद्यालय के छह प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। नॉलेज पार्क थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से पूर्णिया बिहार का रहने वाला शिवम शारदा विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। शिवम नॉलेज पार्क स्थित निजी छात्रावास में रह रहा था। उसने 15 अगस्त की रात अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शनिवार को शिवम के पिता कार्तिक चंद डे ने इस प्रकरण में एक लिखित शिकायत दी थी। पिता ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्र की अनुपस्थिति की जानकारी न होने का आरोप लगाया था। उनका आरो...