फिरोजाबाद, जून 21 -- शिकोहाबाद में बालाजी मंदिर पर दर्शन करने गए छात्र की करंट लगने से मौत के मामले में पिता ने रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बृजेश कुमार निवासी छक्कू झपारा जसराना अपने दो दोस्तों प्रशान्त एवं राजीव के साथ जेएस कॉलेज में 17 जून को परीक्षा देने आया था। परीक्षा देने के बाद वह बालाजी मंदिर दर्शनों के लिए गए थे। पिता ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा बृजेश अपने दोस्तों के साथ मंदिर दर्शन को गया था। धर्मेन्द्र यादव उर्फ पप्पू, कृष्ण यादव उर्फ छोटे दोनों सगे भाईयों के नम्बरदार सेवा सदन एवं रेस्टोरेंट से प्रसाद लिया था। वहीं पर उन्होंने अपनी चप्पलें उतार दी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...