पूर्णिया, जनवरी 25 -- पूणिर्या, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में संदेहास्पद प्रमाण पत्र के सहारे दाखिला के मामले में अब पुलिस छात्र की एमआरआई जांच करवाएगी। हाल ही में छात्र की बेरा समेत चार तरह से मेडिकल जांच करवाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट आ गई है। मेडिकल रिपोर्ट से छात्र के फिट होने के संकेत होने के संकेत पुलिस को मिले हैं। दरअसल आरोपी छात्र कार्तिक ने पुलिस को बताया था कि उसे श्रवण मार्ग में चोट लगी थी। जिससे उसे सुनने में बाधा उत्पन्न हो रही है। इधर मेडिकल जांच में ध्वनि के तरंग का मस्तिष्क तक पहुंचने की बात सामने आई है। मसलन छात्र की सुनने की क्षमता को लेकर और अधिक क्लियर होने के लिए पुलिस उसका एमआईआर कराएगी। इसके लिए छात्र को फिर से रिमांड पर लेने की पुलिस तैयारी कर रही है। ....96 घंटे के लिए मिला था रिमांड: हाल में जेल ग...