मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- कस्बे के छात्र उज्जवल राणा की अस्थियां गंगा के बेगराज घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग और विभिन्न राजनीतिक व छात्र संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उज्जवल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अस्थियां विसर्जन करने वालों में छात्र उज्जवल राणा के चाचा सचिन राणा, भाई विशु राणा, मोनू मलिक, अंकुश राठी, कुलदीप, विपिन तालियान और अरुण कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने नम आंखों से अस्थियां विसर्जित कीं। इस दुखद घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए मेरठ से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री आकिल मुर्तजा भी पहुंचे और उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हे...