अमरोहा, अप्रैल 6 -- कक्षा चार के छात्र का शव खेत पर पड़ा मिलने के मामले में गांव के पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई अदालत के आदेश पर हुई है। थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव इमरतपुर मजरा शेरगढ़ निवासी नरेश का कहना है कि उसका 11 वर्षीय बेटा मुकेश कक्षा चार में पढ़ता था। नरेश हरियाणा में मजदूरी करता है। बीती 26 दिसंबर को दिन में करीब साढ़े 12 मुकेश अपने भाई देवराज के साथ खेला था। देवराज से वह घर जाने को कहकर आ गया। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। बाद में गांव निवासी हरप्रसाद के खेत की मेढ़ पर उसकी लाश मिली। गले में रस्सी बंधी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। नरेश ने पुलिस को जानकारी दी कि हरप्रसाद के परिवार से उसका झगड़ा हुआ था। उसे देख लेने की धम...