लखनऊ, सितम्बर 16 -- आनलाइन गेम में 13 लाख रुपये हारने के बाद खुदकुशी करने वाले छठी के छात्र यश यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार दोपहर घर पहुंचा। बेटे का शव देख मां बेशुध होकर गिर पड़ी। पिता भी बिलख पड़े। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को सहारा दिया। यश की मौत से हर कोई स्तब्ध था। मां-पिता का विलाप देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा पड़ा था। स्कूल की टीम पहुंची घर यश के स्कूल में जानकारी हुई तो मंगलवार को स्कूल में छुट्टी कर दी गई। स्कूल टीचर व स्टाप छात्र के घर पहुंचे। मृतक के परिवार को सांत्वना दी। टीचरों ने बताया कि यश पढ़ने में अव्वल था। स्कूल में किसी को भी एहसास तक नहीं था कि वह आनलाइन गेम खेलता होगा। दूसरी तरफ कोचिंग सेंटर भी बंद रही, जिसमें वह पढ़ता था। पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया एसीपी रजनीश वर्मा ने बता...