मधेपुरा, फरवरी 14 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि । बीएन मंडल विश्वविद्यालय में दो शोधार्थी के द्वारा आत्मदाह की धमकी देने के बाद छात्र संगठनों के द्वारा विश्वविद्यालय के पदाधिकारी से कई राउंड बातचीत हुई। बातचीत असफल होने पर छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर कुलपति का पुतला फूंका। आक्रोशित छात्र नेताओं ने कहा कि किसी सूरत में कुलपति दीक्षांत समारोह से पहले निलंबन वापस करें। छात्रों का रजिस्ट्रेशन पत्र निर्गत करें और गाइड बहाल करें। कुलपति तानाशाही के हद पार कर दिए हैं। दो शोधार्थी छात्र नेताओं का आत्मदाह के लिए राष्ट्रपति से सहमति मांगना निश्चित रूप से बीएन मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन पर एक प्रश्न चिन्ह है। अरमान अली और मौसम कुमारी को आत्मदाह के लिए निर्णय लेना बड़ी चुनौती है। छात्र नेटो ने कहा कि कुलपति निलंबन वापस करें नहीं तो कु...