मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलीटेक्निक में जारी तीन दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी का समापन रविवार को हो गया। कॉलेज के प्राचार्य ठाकुर संजय कुमार ने कहा कि छात्रों को कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति के अलावा लैब में भी उपस्थिति अनिवार्य है। प्राचार्य की अध्यक्षता में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच वन-टू-वन संवाद हुआ। प्राचार्य ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र, शिक्षक और अभिभावक, ये तीनों मिलकर ही एक बेहतर शैक्षिक वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। अंतिम दिन छात्रों के तकनीकी कौशल और प्लेसमेंट की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावकों ने लिखित फीडबैक के माध्यम से संस्थान की कार्यप्रणाली, खासकर डिजिटल लाइब्रेरी और मेंटरिंग व्यवस्था की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...