सीतापुर, नवम्बर 27 -- खैराबाद, संवाददाता। कस्बे के जेएलएमडीजे इंटर कॉलेज के संस्थापक दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों के स्वागत गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों का दायित्व बनता है कि वह कठिन परिश्रम करके अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करें। इस मौके पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय के संस्थापक स्व. माता प्रसाद ने 128 वर्ष पूर्व 1897 में विद्यालय की स्थापना की थी। तब से लगातार प्रतिवर्ष विद्यालय का संस्थापक दिवस मनाया जा रहा है। कार्य...