प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को एक छात्र और एक सुरक्षाकर्मी के बीच हुई झड़प ने परिसर का माहौल गर्मा दिया। मामला तब सुर्खियों में आया जब इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दिशा छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एमए अर्थशास्त्र के छात्र चंद्रप्रकाश चौधरी को बिना किसी कारण सुरक्षाकर्मी ने रोका और पिटाई भी की। संगठन के अनुसार, चंद्रप्रकाश जब कक्षा के लिए जा रहा था, तभी सुरक्षाकर्मी ने उससे धक्का-मुक्की शुरू कर दी। अन्य छात्रों के विरोध करने पर सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा और बाद में ईश्वर टोपा बिल्डिंग के पीछे ले जाकर लात-घूंसों से पीटा। संगठन ने सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिशा संगठन के आरोपों क...