सीतापुर, सितम्बर 11 -- सीतापुर, संवाददाता। सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में बुधवार को छात्र एवं शिक्षकों के मध्य फ्रेंडली बॉस्केटबॉल मैच का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। इस मैच में छात्र टीम के कैप्टन 11वीं के छात्र श्वेतांशु विश्वकर्मा और शिक्षकों की टीम के कैप्टन प्रज्ज्वल सक्सेना रहे हैं। इस रोमांचक मुकाबले में शिक्षकों की टीम 28 अंको से साथ विजयी हुई, वहीं छात्रों की टीम 22 अंक प्राप्त करने में सफल रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा इस तरह के मैच से छात्रों व शिक्षकों के मध्य बेहतर संबंध बनते हैं। इसके साथ ही छात्रों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करता है और उन्हें टीम वर्क के महत्व को समझने में मदद करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...