हाजीपुर, फरवरी 14 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र देवचन्द महाविद्यालय हाजीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नशा मुक्त भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिये मास्टर स्वंयसेवकों को गुरुवार को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) तारकेश्वर पंडित ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य समाज से नशीले पदार्थों का उन्मूलन करना और युवाओं को स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना है। कार्यक्रम पदाधिकारी, एन.एस.एस. डॉ. सत्यप्रकाश कुमार ने कहा कि नशा पीड़ित व्यक्तियों के लिए विशेष परामर्श सेवाएँ और पुनर्वास केन्द्रों की सुविधाएँ बढ़ाई जा रही हैं। जिससे वे स्वस्थ और नशामुक्त जीवन जी सकें। सरकार नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री पर सख्त कानूनों के तहत कठोर कार्रवाई कर रही है। सहायक नि...