प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रामबाग रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन दीवार गिरने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इस बीच ठेकेदार भाग गया और बचाव में कोई तत्काल नजर नहीं आया। घटना के वायरल वीडियो में स्थानीय छात्र और युवक मलबे में दबे धर्मेंद्र को बचाने की भरसक कोशिश करते दिख रहे हैं। मलाकराज निवासी आकाश केसरवानी, सूरज, सनी, भास्कर और मोनू उन युवकों के नाम हैं जिन्होंने शनिवार को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही हादसे के बाद धर्मेंद्र को बचाने में जुटे थे। इन युवकों का घर, निर्माणाधीन दीवार के ठीक सामने हैं। शनिवार दोपहर आकाश अपने घर में था। उस वक्त तेज बारिश हो रही थी। दोपहर करीब दो बजे अचानक टीन शेड गिरने की आवाज आई तो आकाश घर से बाहर निकला। चीख सुनकर दौड़ा। उसने सिर्फ गमछा पहन रहा था। उसी हालत में पड़ोसी दोस्तों के साथ मलबे में...