गौरीगंज, अगस्त 14 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के थौरी गांव में तीन दिन पूर्व एक छात्र और उसके अभिभावक पर हमले के आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। शमीम पुत्र मो. नसीम निवासी ग्राम थौरी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 11 अगस्त को छात्र वसीक का उसके स्कूल में बैग को लेकर अनुराग पुत्र श्यामकरन से विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर अनुराग, श्यामकरन, अमन और शान मोहम्मद ने रास्ते में घेरकर वसीक को पीटना शुरू कर दिया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शमीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया और सिर पर लाठी-डंडों से वार कर गंभीर चोट पहुंचाई। इलाज कराने के बाद उसके द्वारा घटना के सम्बंध में पुलिस को देर से तहरीर दी गयी। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज...