लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में मंगलवार को प्रोफेसर टीपी पांड्या स्मृति व्याख्यान हुआ। जिसमे वक्ता पीआरएल माउंट आबू ऑब्जरवेटरी में वैज्ञानिक डा. सुनील चंद्र विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डॉ सुनील चंद्र ने पीआरएल माउंट आबू ऑब्जरवेटरी की सुविधाओं और विभिन्न टेलिस्कोप के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के बीएससी और एमएससी के छात्र वहां एक माह, या दो माह की इंटरनशिप कर सकते हैं। उसे अपने यहां टर्म पेपर में या मास्टर थीसिस में जमा कर सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय के एक टीचर को उनका लोकल गाइड बनना पड़ेगा और लोकल सुपरवाइजर बनना पड़ेगा, जबकि दूसरा सुपरवाइजर माउंट आबू ऑब्जरवेटरी का वैज्ञानिक होगा। उन्होंने ब्रह्मांड की छह बड़ी घटनाओं के बारे में जिक्र किया जैसे क...