मधुबनी, जुलाई 15 -- रहिका,निज संवाददाता। बेनीपट्टी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अरेर उतरी में त्रिपुर कला वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पूर्व क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी जीवेन्द्र झा ने कहा कि विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्रा को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित करने से पढ़ने के प्रति रुझान बढ़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के बारे में आयोजक सेवानिवृत्त ई.इन्द्रानंद झा ने कहा कि मैं इस विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त किया है। इस ऋण को भरसक चुकाने का प्रयास किया है। ताकि हमारे गांव के बच्चे ऊंचे ओहदे पर पदस्थापित होकर देश की सेवा करें। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार झा ने आगत अतिथ...