भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अखिल बिहार छात्र एकता ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। छात्र एकता के आरोपों की माने तो विश्वविद्यालय में बीते दिनों हुई प्राचार्य के नियुक्ति और पीएचडी एडमिशन टेस्ट में गड़बड़ी की गई है। संगठन के बमबम प्रीत ने विश्वविद्यालय में भाई-भतीजावाद चलाने व पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि दो शिक्षक जो कि एसोसिएट प्रोफेसर तक की पात्रता नहीं रखते हैं, उन्हें कॉलेज का प्राचार्य बना दिया गया। उन्होंने इन सब आरोपों की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...