देहरादून, जुलाई 9 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 77 वां स्थापना दिवस छात्र उमंग के रुप में धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटीए सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, महानगर अध्यक्ष डॉ. जेवीएस रौथाण, महानगर मंत्री यशवंत पंवार, विभाग छात्रा प्रमुख शालिनी बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि दुर्गेश पंत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विज्ञान क्षेत्र को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत की 5 वीं साइंस सिटी उत्तराखंड में बन रहीं है। साथ ही स्कूल में प्रयोगशालाओं की संख्या भी उत्तराखंड में बढ़ रही है। उन्होंने एबीपीवी की स्थापना से लेकर अब तक की गौरवपूर्ण यात्रा का वर्णन करते हुए युवा कार...