मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- छात्र उज्जवल राणा आत्महत्या प्रकरण में कालेज के प्रबंधक, प्राचार्य व पुलिसकर्मियों की 48 घंटे बाद गिरफ्तारी न होने पर छात्राओं ने पुलिस कार्यालय पर पहंुचकर प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक भी मोजूद रहे। एसपी सिटी ने छात्रों से मिलकर जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। हालांकि छात्र इस बात से संतुष्ट नही हुए। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर को होने वाली शोकसभा में आगे निर्णय लिया जाएगा। बुढाना के डीएवी कालेज के छात्र उज्जवल राणा ने प्राचार्य व प्रबंधक समेत अन्य की प्रताडना से तंग आकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। जिसकी दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। इस मामले कालेज गेट पर छात्राओं ने धरना दिया,जिसमे कई राजनेता भी शामिल हुए है। पुलिस ने...