मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- बुढ़ाना पुलिस ने डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्जवल राणा आत्मदाह प्रकरण में आरोपी प्राचार्य प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने प्राचार्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पूर्व कॉलेज के पीटीआई को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में अभी कॉलेज प्रबंधक व तीन पुलिसकर्मियों की फरार है। फीस को लेकर बुढ़ाना के डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र उज्जवल राणा ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार, प्रबंधक अरविंद कुमार गर्ग, पीटीआई संजीव सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को नामजद किया गया था। पुलिस ने अपनी विवेचना में कॉलेज के क्लर्क गौरव शर्मा को शामि...