मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- बुढाना में डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र उज्जवल राणा ने कालेज की नीतियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। शनिवार को पत्रकार वार्ता में उनके चाचा सचिन राणा ने आरोप लगाया कि इस प्रकरण में सभी आरोपी पुलिस ने नहीं पकड़े हैं। कार्रवाई में लापरवाही के चलते आगामी आठ दिसंबर को बुढ़ाना के डीएवी पीजी कॉलेज के गेट पर एक धरना प्रदर्शन होगा। इसमें उज्जवल राणा के परिवार के अलावा क्षेत्रीय किसान और अन्य नेता भी शामिल होंगे। रुड़की रोड पर आयोजित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएवी कालेज बुढ़ाना के छात्र उज्जवल राणा के चाचा सचिन राणा व बहन सलोनी राणा ने कहा कि आत्महत्या प्रकरण में सात लोग आरोपित किए गए हैं जिसमें से दो जेल में है और पांच अभी भी फरार हैं। उन्होंने जिले के नेताओं पर भी तंज कंसते हुए कहा कि उस वक्त तो ब...