देवरिया, दिसम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) ने छात्र आवंटन सहित परीक्षा केंद्रों की सूची बुधवार की देर रात को जारी कर दी। जारी सूची में 174 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं प्रस्तावित सूची में 163 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें 15 केंद्र मानक विहीन पाए जाने पर उन्हें सूची से हटा दिया गया और 26 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड ने 22 दिसंबर तक आपत्ति मांगी है। 30 दिसंबर को बोर्ड द्वारा परिक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 26 मार्च तक आयोजित होनी है। परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 30 नवंबर को प्रस्तावित सूची में जिले के 163 विद्यालयों को प्रार...