भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को छात्र के आत्महत्या करने के बाद रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव का दाह संस्कार कराया गया। छात्र की बहन ने घाट पर उसे मुखाग्नि दी। घटना को लेकर परिवार में मातम का माहौल था। परिजन के लिखित आवेदन पर मोजाहिदपुर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। परिजनों ने बताया कि छात्र पढ़ाई में अच्छा था। स्कूल में वह हमेशा टॉपर रहा था। वह एम्स से एमबीबीएस करना चाहता था। पढ़ाई को लेकर ही उसने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। गौरतलब है कि नीट परीक्षा में अच्छा रैंक नहीं आने की आशंका में छात्र ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...