बागपत, मई 6 -- नवोदय विद्यालय सरफाबाद के छात्र बादल की आत्महत्या मामले में परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। सोमवार को मृतक छात्र बादल के परिजनों ने सीओ कार्यालय पर डेरा डालते हुए आरोपी सहपाठी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। विजयनगर मोहल्ला निवासी बादल नवोदय विद्यालय सरफाबाद में 12वीं का छात्र था। 2 मई को उसने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद 3 मई को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बादल द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में उसने अपने पांच सहपाठी छात्रों पर शारीरिक और मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। बादल के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि लगातार शोषण से परेशान होकर ही उनके बेटे ने आत्मघ...