मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- गांव दुर्गनपुर के जेके एकेडमी इंटर के छात्र द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में छात्र के पिता की ओर से स्कूल प्रधानाचार्य समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें छात्र के साथ मारपीट व उसका मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। गांव हरियाखेड़ा निवासी देवपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि उसका पुत्र भीम कक्षा 12, पुत्रियां राधा कक्षा 9 व संतोष कक्षा 5 में जेके एकेडमी गांव दुर्गनपुर पढ़ रहे थे। गत 6 अगस्त को भीम स्कूल से आया, तो गुमसुम था। 6/7 की रात को बारिश आने पर भीम को देखा, तो उसने आत्महत्या कर ली थी। गत 13 अगस्त को उसकी पुत्री राधा ने बताया कि गत 6 अगस्त को स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल, उप प्रधानाचार्य दिलशाद व कोर्डिनेटर सन्नी ने भीम के साथ स्कूल में मारपीट व उसका मानसिक उत्पीड़न किया था। जिस कारण भीम न...