मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- बुढ़ाना। कालिज में छात्र उज्जवल की प्रतिमा लगाने व कालिज मार्ग का नाम छात्र के नाम पर रखने, शाकुम्भरी देवी विवि से सम्बंधित कालेजों में एक दिन का अवकाश घोषित करने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आर्य समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर प्राइवेट डिग्री कालिज का निर्माण कराए जाना बताते हुए जांच की मांग की। शाम करीब 5.30 बजे के बाद पुलिस प्रशासन से सहमति बनने के चार घंटे बाद शव को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। धरने पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, विधायक पंकज मलिक, पूर्व विधयक उमेश मलिक, छपरौली विधायक अजय सिंह, गठवाला खाप चौधरी राजेंद्र मलिक, जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद ज...