मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- बुढ़ाना के डीएवी पीजी कालेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल राणा द्वारा किया गया आत्मदाह का प्रयास तूल पकड़ रहा है। बागपत जिले के रहने वाले पीड़ित छात्र की बहन ने कालेज प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस कड़ी में सख्त कार्रवाई के लिए रालोद नेता भी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हो गए हैं। रविवार को पीडब्लूडी डाक बंगले में रालोद के वरिष्ठ नेताओं व कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने डीएम उमेश कुमार व एसएसपी संजय कुमार वर्मा के साथ इस मामले में लंबी वार्ता की है। पुलिस द्वारा छात्र से अभद्रता पर भी एसएसपी से वार्ता की गई। डीएवी पीजी कालेज बुढ़ाना के बागपत के भड़ल निवासी बीए द्वितीय वष के छात्र उज्जवल राणा को पांच हजार रुपये फीस के लिए प्राचार्य ने पीट दिया था। इसके बाद पुलिस पर भी अभद्रता का...