धनबाद, जून 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आजसू छात्र संघ ने रणधीर वर्मा चौक पर बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह का पुतला दहन किया। इसका नेतृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव विशाल महतो ने कहा कि बीबीएमकेयू के कुलपति ईमानदारी से अपना कार्य नहीं कर रहे हैं। राजगंज कॉलेज में अवैध नियुक्ति एवं कॉलेज फंड से अवैध निकासी से जुड़े गंभीर मामलों पर विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत एवं लागातार कार्रवाई करने की मांग पिछले एक साल से लगातार हो रही है, किंतु शासी निकाय के अध्यक्ष रहे टुंडी विधायक के इशारे पर बीबीएमकेयू प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। टुंडी विधायक के राजगंज डिग्री कॉलेज के पांच साल से शासी निकाय के अध्यक्ष हैं, लेकिन आज तक वहां एक ईंट जोड़ा नहीं गया। कॉलेज की स्थिति प्राथमिक विद्यालय से भी बदतर है। आरोप लगाया कि बीबीएमकेयू कुलपति द्वारा संव...