कन्नौज, अक्टूबर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आशा पब्लिक स्कूल सलेमपुर के कक्षा 12 के छात्र अभिषेक ने कानपुर इंटर कॉलेज में खेली गई पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। आशा पब्लिक स्कूल सलेमपुर के छात्र ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुये 190 किग्रा. वजन सफलता पूर्वक उठाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इससे पूर्व भी छात्र ने 185 किलो का वजन उठाकर रिकार्ड बनाया था। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के संस्थापक मनोज दीक्षित, प्रबन्धक मिलन दीक्षित, निर्देशक सच्ची दीक्षित व प्रधानाचार्य राजकुमार पांडेय व सभी शिक्षकों ने छात्र को बधाई देते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...