सिमडेगा, सितम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल में सोमवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर स्कूल की प्राचार्या पी एल केरकेट्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने हिन्दी एवं अंग्रेजी में प्रभावशाली निबंध पाठ प्रस्तुत किया। मौके पर विद्यालय के छात्रों ने स्कूल चले हम नाटक का मंचन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कक्षा 5 के बेबी और त्रिशा ने किया। मौके पर प्राचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन के मूल्य और संस्कार भी देते हैं। विद्यार्थी का कर्तव्य है कि वह अपने शिक्षकों का सम्मान करे और उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारे। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दि...