मधेपुरा, नवम्बर 28 -- मधेपुरा निज संवाददाता। बीएनएमयू में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र-निर्माण की एक महत्वपूर्ण योजना है। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, आपदा राहत, सामाजिक सेवा आदि सभी क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत में छात्रों को राष्ट्रीय सेवा के कार्य में शामिल करने का विचार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से ही चला आ रहा है। छात्रों का यह पहला कर्तव्य है कि वे अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ें। कुलसचिव ने बताया कि आजादी के बाद डॉ. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने शैक्षिक संस्थानों में गांधी की भावनाओं के अनुरूप स्वैच्छिक राष्ट्रीय सेवा शुरू करने की सिफारिश की थी। इस पर के...