गाजीपुर, जुलाई 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कॉलेज में छात्र छात्राओं के समस्याओं का निस्तारण करने के लिए हिंदी विभाग के प्रोफेसर डा. संजय चतुर्वेदी को छात्र अधिष्ठाता नियुक्त किया गया है। प्राचार्य प्रोफेसर डा. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को कार्यालय में पत्र देते हुए दायित्व सौंपा। प्रोफेसर डा. संजय चतुर्वेदी ने कहा कि कालेज प्रशासन की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है, उस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा। डा. संजय चतुर्वेदी महाविद्यालय में जन सूचना अधिकारी सहित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद के केंद्र समन्वयक का दायित्य संभाल रहे हैं। इस दौरान प्रोफेसर विनय कुमार दूबे, प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रोफेसर रविशंकर सिंह, प्रोफेसर सुजीत कुमार सिंह, प्रोफेसर धर्मराज सिंह, डा. इंदीवर रत्न पाठक, डा. अरु...