वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू महिला महाविद्यालय में छात्रा प्राची सिंह की मौत के मामले में शुक्रवार को एनएसयूआई के सदस्यों ने छात्र अधिष्ठाता कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान छात्रों की सुरक्षाकर्मियों से तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। छात्रों ने प्राची की मौत की जांच कराने और शोधछात्रा नाजुक भसीन की मौत की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। एमएमवी की छात्रा की मौत के बाद चिकित्सकीय सहायता मिलने में देरी को एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान छात्र अधिष्ठाता को चार सूत्री मांगपत्र सौंपा गया। इसमें नाजुक भसीन की मौत की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने, प्राची सिंह के मृत्यु के प्रकरण में एक जांच कमेटी का गठन करने, एमएमवी परिसर में सुरक्षा और चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने और छ...