हजारीबाग, दिसम्बर 5 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। छात्रों के लंबित छात्रवृति का भुगतान समेत अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर जेएलकेएम द्वारा गिरिडीह जिले के डुमरी से शुरू की गई छात्र अधिकार पदयात्रा गुरूवार की शाम को विष्णुगढ़ पहुंची। जिसका स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने सातमील मोड़ पर ढ़ोल-बाजे के साथ स्वागत किया। रात्रि विश्राम के बाद गुरूवार को पदयात्रा रांची के लिए रवाना हुई। जिसमें विष्णुगढ़ से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके पूर्व विष्णुगढ़ इंटर महाविद्यालय में स्थापित पूर्व सांसद सह झारखंड आंदोलनकारी स्व. टेकलाल महतो की आदमकद प्रतिमा पर पदयात्रियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो ने कहा कि छात्र हित एवं झारखंडी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। शीतकालीन सत्र में पार्टी सुप्रीमो स...